गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- सादात, हिन्दुस्तान संवाद। मनिहारी ब्लॉक के ग्राम बरहट में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। साथ ही पीड़िता इस मामले में कोर्ट भी पहुंची है। जानकारी के अनुसार बीते नौ अप्रैल को बरहट गांव की मेनका सिंह को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद नियुक्त किया गया था। नियुक्ति के बाद उन्होंने पोषाहार वितरण से लेकर अन्य विभागीय कार्य संपादित किया। पांच महीने बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। इसके बाद गांव की ही दीक्षा सिंह को नियुक्त कर दिया गया। मेनका का कहना है कि शासनादेश के नियमों के मुताबिक यदि किसी आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति रद्द की जाती है, तो उस रिक्त पद पर पुनः पूरी प्रक्रिया के बाद नए सिरे से चयन किया जाना चाहिए। लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं ...