सिद्धार्थ, नवम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। डुमरियागंज क्षेत्र के पटखौली नानकार गांव निवासी पुष्पा तिवारी पत्नी आदित्य ने उचाधिकारियों, मुख्यमंत्री व‌ जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम शिकायत कर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन में अनियमितता का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से अनियमितता की गई है। उसने मामले में कार्रवाई की मांग की है। उसने आरोप लगाया कि वह आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए पूर्ण पात्र थी लेकिन जिम्मेदारों ने षड़यंत्र कर उसकी नियुक्ति न कर गांव की ही एक दूसरी अपात्र महिला का चयन कर दिया। तहसीलदार रवि कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच कर जरूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...