प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के अभिलेख का सत्यापन 27, 28 फरवरी और एक मार्च को सदर विकास खंड कार्यालय में किया जाएगा। आवेदकों में प्रथम तीन वरीयता क्रम वालों को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से इसकी सूचना फोन से दी जा रही है। आवेदक निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने मूल अभिलेखों का सत्यापन करा सकते हैं। जिले के अलग अलग विकास खंड में 385 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति करने के लिए निदेशालय की ओर से आवेदन मांगे गए थे। 385 पदों के सापेक्ष आठ हजार से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया है। मेरिट के आधार पर होने वाली नियुक्ति के लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से तीन प्रथम वरीयता वाले अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों का सत्यापन करने के लिए...