रामपुर, जुलाई 9 -- क्षेत्र के गांव घोसीपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितताओं की शिकायत पर सोमवार को जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। नायब तहसीलदार लोकेश कुमार, स्वार सीडीपीओ लक्ष्मी देवी और हल्का लेखपाल मुकेश कांबोज ने संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। नायब तहसीलदार लोकेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान स्टॉक रजिस्टर में फर्जी इंट्री सहित कई अनियमितताएं पाई गईं हैं साथ ही बच्चों को बाल पुष्टाहार का वितरण भी नहीं किया गया है। टीम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री शमीम जहां के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर वैधानिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी है। बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व ग्रामवासियों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ शिकायत की थी। जांच के दौरान ग्राम प्रधान मोहम्मद हुसैन और ग्रामीण भी मौजूद रहे। प्र...