रामपुर, जुलाई 4 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कार्यकत्रियों ने बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष मिथलेश चौधरी ने कहा कि 80 प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी बीएलओ में लगा दी गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग का स्पष्ट शासनादेश है कि आंगनबाड़ी कर्मचारियों से उनके अपने विभाग के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य न कराए जाएं। अन्य कार्यों के कारण आंगनबाड़ी को अपने मूल कार्यों के लिए समय नहीं बचता है। पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मूल कार्यों से इतर राशन वितरण में ड्यूटी, आशाओं के साथ संचारी रोग अभियान, एएनएम के साथ विशेष टीकाकरण अभियान आदि में सहयोग लिया जा रहा है। बीएलओ की ड्यूटी से उनका मानसिक शोषण हो रहा है। ज्ञापन देते...