मुरादाबाद, मार्च 8 -- फोटो... मुरादाबाद। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वर्कर और हेल्पर का मानदेय बढ़ाने की मांग की। शनिवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां संगठन की प्रदेश महामंत्री चमन आरा, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमारी, जिला मंत्री मनोज कुमारी, भूरी देवी और रेखा की अगुवाई में प्रदर्शन करती हुईं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और विभागीय मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट किंकुश श्रीवास्तव को सौंपा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर ही हटाया जाए। सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन दी जाए। कर्मचारी के परिवार के सदस्य को काम का मौका मिले और सेक्टर में आंगनबाड़ी को मॉनीटर बनाने की व्यवस्था बंद की जाए। इस दौरान कृष्णा, राजवती, अनीता रानी, शशिबाला, आफरीन, रीता शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...