मेरठ, जुलाई 10 -- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बुधवार को अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में कहा कि गया कि केन्द्र सरकार द्वारा घोषित डिजिटल प्रणाली और ई-केवाईसी प्रक्रिया में आ रही समस्याओं का समाधान किया जाए। साथ ही कार्यकत्रियों को मिल रही धमकियों का निस्तारण किया जाए। ई-केवाईसी और फेस कैप्चर को लेकर लाभार्थियों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। हाई स्पीड इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत है, जो अधिकतर कार्यकत्रियों के पास उपलब्ध नहीं हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा न्यूनतम वेतन 26 हजार और 10 हजार प्रतिमाह पेंशन की मांग रखी। साथ ही 5 लाख ...