चंदौली, जून 21 -- चंदौली। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को विभिन्न मांगों के समर्थन में मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराजेबाजी की। वहीं जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। चेताया कि यदि सरकार ने मांगों पर तत्काल विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उनकी जायज मंगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जबकि कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से शासन और प्रशासन को मांगों के संबंध में अवगत कराया गया। लेकिन इसपर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया। कहा कि पोषण ट्रैक ऐप ओटीपी के माध्यम से केवाईसी किया जा र...