बलिया, अप्रैल 10 -- बलिया, संवाददाता। सातवें 'पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन मंगलवार को विकास भवन परिसर में हुआ। आमजन में 'पोषण के प्रति जागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों रैली निकाली, जिसे जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलक्ट्रेट परिसर तक गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी केएम पांडेय ने बताया कि इस साल सातवें पोषण पखवाड़ा जो 22 अप्रैल तक चलेगा, इसके लिए चार थीम निर्धारित किया गया है। आमजन जनमानस में इन निर्धारित थीमों की गतिविधियों जन आन्दोलन का रूप देते हुए महिला और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने का प्रयास होगा। पोषण पखवाड़ा के नए थीम में गर्भावस्थ से शिशु के जन्म के पहले दो वर्ष तक विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करना, लाभार्थी माडयूल का लोकप्रियकरण, कुपोषण प्रबंधन के लिए सीएमएएम मॉड्यूल का क्रियान्वयन, बच्चो...