रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- सितारगंज। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि मांग नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल करने को बाध्य होगी। सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष रुक्मणी धामी के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एसडीएम रविंद्र जुवांठा को पत्र दिया। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना में नियुक्ति के समय उन्हें छह प्रकार के कार्यों का दायित्व सौंपा गया था। जिसमें स्कूल पूर्व शिक्षा, पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, संदर्भ सेवाएं और बाल निगरानी है। लेकिन इन छह कार्यों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से निर्वाचन, वार्ड ड्यूटी, बीएलओ, पल्स पोलियो सहित विभिन्न विभागों के काम कराया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ...