गौरीगंज, जून 16 -- अमेठी। संवाददाता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर बात रखी तथा डीएम से मुलाकात कर उनके समाधान की मांग की। कार्यकत्रियों ने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में बार-बार वर्जन बदलने से कार्य बाधित हो रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष भानुमती सरोज ने बताया कि बड़ी संख्या में लाभार्थी ऐसे हैं जिनका आधार लिंक नहीं है या वे बाहर रह रहे हैं। जिससे उनकी ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। कई लाभार्थियों के मोबाइल में रिचार्ज न होने या सिम बंद होने से ओटीपी भी नहीं आ पाती है। इसके साथ ही विभागीय मोबाइल फोन पुराने और खराब हो चुके हैं। जिनमें इं...