चम्पावत, मई 29 -- टनकपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ग्रीष्मावकाश देने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। टनकपुर- बनबसा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो ने आंगनबाड़ी केंद्रों में ग्रीष्मावकाश अवकाश देने की मांग की है। डीएम को संबोधित ज्ञापन में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले नौनिहालों को भीषण गर्मी के प्रकोप से होने वाले स्वास्थ सुरक्षा को जून माह में नौ जून से 18 जून तक 10 दिन का अवकाश देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष के अलावा मीना महर, देवकी सामंत, किरण भट्ट आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...