प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने माउस क्लिक कर ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली का औपचारिक शुभारंभ किया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए बाल विकास एवं पोषण शिक्षा नाम से विशेष प्रमाणपत्र कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें उन्हें निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। इस पाठ्यक्रम में बाल मनोविज्ञान, पोषण जैसे विषय को शामिल किया गया है। इस अवसर पर दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला और पुष्पा पटेल को 'बाल विकास एवं पोषण शिक्षा प्रमाणपत्र कार्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश दिया गया। एमजे प्रथम वर्ष में पहला प्रवेश लेने वाले छात्र आवेश कुमार मौर्य को कु...