बहराइच, मई 27 -- पयागपुर, संवाददाता। तहसील पयागपुर में सोमवार को एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नियुक्त की गई 48 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधायक सुभाष त्रिपाठी ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अपने बच्चों की देखभाल के साथ-साथ दूसरे बच्चों की भी परवरिश करनी होगी। कुपोषण दूर करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होती है। कुपोषण दूर करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होती है। वे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषण शिक्षा प्रदान करती हैं। पूरक पोषण आहार वितरित करती हैं और स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन करती हैं। ब्लॉक प्रमुख समय प्रसाद मिश्र, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, एसडीएम, सीडीपीओ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...