उरई, नवम्बर 14 -- कोंच। नदीगांव ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। यह कार्यक्रम बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश के निर्देशन और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवदीन चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा निरंजन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रशिक्षण के महत्व, उपयोगिता और भविष्य में इसके क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की।खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र उत्तम ने कार्यकत्रियों से को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर उनका अधिक से अधिक नामांकन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण के दौरान, संदर्भदाता ब...