नोएडा, जून 17 -- ग्रेटर नोएडा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास, पुष्टाहार तथा महिला एवं शिशुओं के पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए जिला ग्राम्य विकास संस्थान दादरी में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया है। 22 जून तक चलने वाले इस शिविर में जिले की 16 तथा मेरठ से 23 आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ़ प्रियंका शर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा महिला एवं शिशुओं के पोषण से संबंधित जानकारी दी। वहीं परियोजना अधिकारी चक्रवीर सिंह ने बाल विकास परियोजना के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...