प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए तैयार कराए गए शैक्षिक कार्यक्रम बाल विकास एवं पोषण शिक्षा पर आधारित पाठ्य सामग्री का विमोचन प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में किया। उन्होंने पुस्तक तैयार करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम की सराहना की तथा इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि बाल विकास एवं पोषण शिक्षा पर आधारित इस पुस्तक में बाल विकास की अवधारणा, बाल आहार एवं पोषण, बाल स्वास्थ्य सेवाएं एवं संगठन तथा बाल मनोविज्ञान का वर्णन किया गया है। प्रो. सत्यकाम ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से विश्वविद्यालय ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र की कार्य...