मुरादाबाद, फरवरी 18 -- प्रदेश सरकार द्वारा जारी मात्रा एवं बाल सुरक्षा कार्ड योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला हर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा हड़पा जा रहा है। महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। सुंदर नगर भूत खेड़ा की महिलाएं कमरुल निशा, रेशमा, गुलअफशा साजिदा परवीन परवीन रेशमा ,शाहिदा,राबिया ,रुखसार , मुनीजा आदि ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर उपजिला अधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाला आहार आणि आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीता पाल और नीलम पिछले 6 माह से डीलर से राशन लेकर किसी भी गर्भवती महिला का ना देकर अवैध तरीके से बचकर अनुचित लाभ कमा...