विकासनगर, दिसम्बर 30 -- अखिल भारतीय आंगनबाड़ी इंप्लाइज फेडरेशन के मुख्य राष्ट्रीय संयोजक मौहम्मद यामीन अंसारी ने मंगलवार को कहा कि आंगनबाड़ियों कार्यकत्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र ही कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी। कहा कि जनवरी माह में सुप्रीम कोर्ट में वाद दाखिल किया जाएग। फैडरेशन के केंद्रीय पदाधिकारीयों राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशीला खत्री, राष्ट्रीय संयोजक बालमुकुंद सिन्हा, राष्ट्रीय महामंत्री सावित्री चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता आसमीन खातून, राष्ट्रीय सचिव प्रभावती ने राष्ट्रीय संयोजक यामीन अंसारी के साथ इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रीपक कंसल से मुलाकात कर राय मांगी। राष्ट्रीय संयोजक यामीन अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट में केस दायर करने ...