मुरादाबाद, मार्च 10 -- जनपद के आठ ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति के लिए सोमवार से काउंसलिंग शुरू हो गई। 362 पदों के सापेक्ष आए आवेदनों में नियुक्ति के लिए लगाए गए प्रपत्रों की जांच की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में प्रपत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। इस दौरान आवेदक को बुलाकर फार्म के साथ जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है। डीपीओ जानकी देवी आर्य ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्त पत्र जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...