सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा से जुड़ी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हकीकत नगर स्थित रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना दिया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया। ज्ञापन में कार्यकत्रियों ने बताया कि विभाग की ओर से दिए गए 2-जी फोन फोटो कैप्चर ऐप को सपोर्ट नहीं करते, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। साथ ही गांवों में पोषाहार लेने वाले परिजनों में लगातार बदलाव होता रहता है, ऐसे में लाभार्थियों की फोटो और केवाईसी करना लगभग असंभव है। अधिकतर कार्यकत्रियां तकनीकी रूप से दक्ष नहीं हैं, जिससे उन्हें मोबाइल ऐप पर काम करने में कठिनाई हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से जनसेवा केंद्रों या कंप्यूटर ऑपरेटरों से कराया जाने वाला कार्य भी जबरन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो...