गंगापार, मार्च 7 -- शैक्षिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए बीआरसी मांडा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं नोडल शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय वंडर बॉक्स के उपयोग के माध्यम का प्रशिक्षण शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण लगातार दो दिन चलेगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी माण्डा कैलाश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। बीईओ माण्डा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि वंडर बॉक्स के उपयोग के माध्यम से प्री प्राइमरी के बच्चों के लर्निंग आउटकम को बेहतर करने का प्रयास आप सबको करना आवश्यक है। प्रशिक्षण में एआरपी राजकुमार सिंह संदर्भदाता के रूप में जानकारी प्रदान किया। संदर्भदाता एआरपी अरुण कुमार तिवारी द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...