प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। विकास खंड लालगंज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने बेहतर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियां समाज के अग्रिम पंक्ति की योद्धा हैं। ब्लॉक सभागार में आयोजित आठवें पोषण माह के तहत बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। इसके बाद उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वालीआंगनबाड़ी कार्यकत्री साल्वी तिवारी, प्राप्ति सिंह, वन्दना गौड़, प्रतिमा शुक्ला व पूजा कोरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने दो गर्भवती महिला सविता सरोज व रीतू की गोदभराई और तीन बच्चों अनीता सरोज, राधा यादव व पूनम का अन्नप्रासन्न संस्कार कराया। उन्होंने संतुल...