आरा, अगस्त 5 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन परियोजना कमेटी का जगदीशपुर में मंगलवार को सम्मेलन कर संघ की कार्यप्रणाली, राज्य सरकार से सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित 15 सूत्री मांगों पर चर्चा कर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्षता मीना देवी ने की और संचालन नंद जी सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि संघ के राज्य महासचिव कुमार बिंदेश्वर सिंह व विशिष्ट अतिथि अंकेक्षक गौतम कुमार, जिला अध्यक्ष सूर्यकांत देवी, बिहटा परियोजना अध्यक्ष राजकुमारी देवी, जिला महासचिव पूनम देवी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मीना देवी को अध्यक्ष, कुमारी मनीषा वर्मा को उपाध्यक्ष, जानकी देवी को महासचिव , अंजू कुमारी को कोषाध्यक्ष, मीरा देवी को सचिव, संगीता कुमारी को अंकेक्षक व सुरेंद्र सक्सेना को मीडिया प्रभारी चुना गया। सेविका को 250...