कोडरमा, सितम्बर 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कोडरमा एवं सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेविकाओं व सहियाओं को अधिक सक्रिय बनाना तथा समुदाय स्तर पर पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सेवाओं की गुणवत्ता व प्रभावशीलता बढ़ाना है। प्रशिक्षण सत्र में टीकाकरण, पोषण ट्रैकर, एमसीपी कार्ड, ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट, ड्यू लिस्ट अद्यतन और समन्वय जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर कुमारी माला दीप, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, ममता सिंह, तितली और नितेश कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोग...