मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वेतन विसंगति के खिलाफ आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ 29 अगस्त को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेगा। बुधवार को कंपनीबाग स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर संघ की ओर से आयोजित बैठक में इसका निर्णय लिया गया। संघ का कहना है कि अन्य राज्यकर्मियों के वेतन में सरकार की ओर से संतोषजनक बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं, सेविका-सहायिका की अनदेखी की जा रही है। इसकी अध्यक्षता संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी ने की। मौके पर प्रदेश महामंत्री संजू कुमारी, जिलाध्यक्ष चंद्रलेखा कुमारी, सिंपी, विभा, चांदनी, संगीता, रीना आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...