भागलपुर, मार्च 21 -- गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से एफआरएस से उत्पन्न समस्याओं के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष लवली कुमारी ने की। इस मौके पर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका और सेविकाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सचिव ममता कुमारी सहित अन्य सेविका सहायिकाओं ने बताया कि एफआरएस के विरोध में संघ के द्वारा बार-बार पत्राचार किया गया, लेकिन विभाग के द्वारा इसका सार्थक समाधान नहीं किया गया। सेविकाओं ने कहा कि विभागीय मोबाइल काफी पुरानी हो चुकी है, जो अब काम नहीं कर रहा है। साथ ही शत प्रतिशत लाभुकों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है। जिसके कारण सेविकाओं को पदाधिकारियों के द्वारा काफी प्रताड़ित किया जा रहा है। कहा समस्य...