नैनीताल, जुलाई 31 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में साइबर ठग ने आंगनबाड़ी कर्मचारी बनकर एक युवती से 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल निवासी राधा ने कोतवाली में दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह उनकी गर्भवती भाभी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को आंगनबाड़ी कर्मचारी बताते हुए गर्भवती महिला को सरकारी योजना के तहत आर्थिक सहायता देने की बात कही। महिला ने मोबाइल अपनी ननद राधा को सौंप दिया। राधा के अनुसार कॉलर ने उससे कहा कि उसकी भाभी को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए 2000 रुपये गूगल पे के माध्यम से भेजने होंगे और पेमेंट को एक्सेप्ट करना होगा। जैसे ही राधा ने पेमेंट एक्सेप्ट किया, उसके बैंक खाते से पैसे कटने लगे और कुछ ही देर में कुल 15 हजार रुप...