सीतापुर, नवम्बर 6 -- सीतापुर। उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक गुरुवार को बेहटा ब्लॉक के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने की। बैठक के मुख्य अतिथि संस्थापक अध्यक्ष रमेश प्रकाश राव, जिला अध्यक्ष प्यारे लाल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं व कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि नहीं की जा रही है। सरकार के कर्मचारियों के बराबर उनसे काम लिया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन दिया जाए। आंगनबाड़ी कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। मुख्य सेविका के पदों पर पदोन्नति में आयु सीमा का प्रतिबंध समाप्त किया जाए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष पूनम शर्...