चक्रधरपुर, दिसम्बर 7 -- चक्रधरपुर। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति की मांग पूरा नहीं होने पर 11 दिसंबर से जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना व आंदोलन दिया जाएगा। इस संबंध में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के मार्टिन मुर्मू ने बताया कि संघ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जगह आंगनबाड़ी शिक्षिका के नाम से संबोधित करने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों को ग्रेच्यूईटी लागू करने का आदेश तुरंत जारी करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 24 हजार एवं सहायिकाओं को 20 हजार प्रतिमाह मानेदय में वृद्धि करने, एफआरएस प्रक्रिया को बंद किया आदि की मांग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले से काफी संख्या में संघ के पदाधिकारी 10 दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...