गढ़वा, जुलाई 22 -- गोदरमाना, प्रतिनिधि। रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने के लिए बनी पीसीसी सड़क पर जलजमाव से परेशानी हो रही है। सड़क पर करीब एक फुट पानी जमा है। स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए डॉक्टर, नर्स और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की भी है। सेविका, सहायिका और बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। जलजमाव के कारण अस्पताल में एक भी मरीज नहीं पहुंच रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के बंगले से भंडारिया मोड़ तक सड़क बनने से वह काफी ऊंचा हो गया है। इस कारण बारिश होने पर जल निकासी नहीं हो रही है। बारिश का पानी विभिन्न जगहों पर जमा है। उसका खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उप स्वास्थ्य केंद्र...