देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का आयुष्मान कार्ड बनेगा। जिले के 3155 आंगनवाड़ी व 2440 सहायिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बाल विकास परियोजना आफिस पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड बनने से आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रदेश सरकार ने विभिन्न वर्ग के लोगों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया है। प्रदेश सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को भी आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश दिया है। जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हे चयनित सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सके। करीब 20-25 साल से कार्य करने के बाद भी आंगनवाड़ी व सहायिकायें आयुष्मान कार्ड की सुविधा से वंचित थी। जिले के 3155 आंगनवाड़ी व 2440 सहायिकायें नगर...