बस्ती, जून 1 -- गायघाट। आकांक्षी ब्लाक कुदरहा में शुक्रवार को जनपद के नोडल विशेष सचिव श्रम कुणाल सिल्कू ने विकासखंड के ग्राम पंचायत बानपुर, लालगंज, जिभियांव व पांऊ का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में विकास कार्य, पानी की टंकी, मैत्री शौचालय, आंगनबाड़ी व आयुष्मान आरोग्य मंदिर की समीक्षा की। ग्राम पंचायत बानपुर में पंचायत भवन पर चौपाल का आयोजन हुआ। चौपाल में पूछने पर विशेष सचिव को गांव में गर्भवती महिलाओं की संख्या आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम ने अलग-अलग बताया। विशेष सचिव ने सभी को एक आंकड़ा बताने को कहा। आगाह करते हुए कहा कि आंकड़े की फीडिंग गलत नहीं करें। खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौड से शिक्षा का हाल जाना। इसके बाद लालगंज में बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किए। गांव में जा कर पानी की आपूर्ति को देखा। जिस पर गांव के लोगों ने बताया कि पानी दुर्गंध युक...