बदायूं, जून 7 -- बिल्सी। आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने केंद्रो पर ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा है कि वर्तमान में भीषण गर्मी के चलते विद्यालयों को ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रदान किया गया है, परन्तु आंगनबाड़ी केंद्रों में अभी तक ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्रो में छोटे-छोटे बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं आती है, जिनके लिए इस भीषण गर्मी में केंद्र पर आना अत्यन्त कष्टदायक हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से विद्यालयों की भांति आंगनबाडी केंद्रों में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किये जाने की मांग की। इस मौके सुशीला देवी, रीता सिंह, नुसरत जहां,शिखा रानी, कस्तूरी देवी, वेदकुमारी आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान ...