अररिया, सितम्बर 3 -- ग्लूकोमा से बचाव के लिए नियमित अंतराल पर आंखों की जांच जरूरी अररिया, वरीय संवाददाता आंखों की सेहत के प्रति आम लोगों को जागरूक होना बेहद जरूरी ह। इसी उद्देश्य से जिले में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह भी मनाया जा चुका है। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम जनमानस को ग्लूकोमा के खतरों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें अपने आंखों की सेहत का समुचित ध्यान रखने व नियमित जांच के प्रति जागरूक किया गया। हालांकि अन्य दिन भी स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से जिले में विशेष जागरूकता अभियान संचालित करता रहा है। जागरूकता रैली निकाली जाती रही है। लोगों को ग्लूकोमा के कारण व बचाव संबंधी उपायों के प्रति जागरूक किया जाता रहा है। आंखों की सेहत का रखें समुचित ध्यान: डॉ. गौरव मिश्रा ने बताया कि ग्लू...