संतकबीरनगर, जुलाई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम में लगातार उतार व चढ़ाव होने से लोगों की आंखें लाल हो जा रही हैं। लालिमा के साथ आंखों में दर्द भी होने लग रहा है। इससे राहत पाने के लिए जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में मरीजों की संख्या दो गुना से अधिक हो गई है। सामान्य दिनों में जहां इस विभाग में सौ मरीजों की ओपीडी हो रही थी अब वह संख्या बढ़कर दो सौ तक पहुंच गई है। वायरल बुखार और डायरिया के बाद अब संक्रमण के कारण लोगों में आंखों में परेशानी होने लगी है। अस्पताल में इस समय प्रतिदिन आंख की बीमारी का उपचार कराने लगभग दो सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। बरसात के दिनों में संक्रमण की वजह से आंखों में ज्यादातर लोगों में कंजक्टिवाइटिस (आंख आना) की समस्या हो रही है। डाक्टर के अनुसार आंखों में लालिमा की दिक्कतें भी आम तौर ...