काशीपुर, मई 12 -- -कार सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम काशीपुर, संवाददाता। कार सवार दो युवकों ने निजी अस्पताल के आईसीयू प्रभारी की आंखों में मिर्च का स्प्रे डालकर सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात दो कार सवार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जसपुर के गांव राजपुर निवासी सद्दाम हुसैन ने कुंडा थाना पुलिस को सौंपी तहरीर ने कहा कि वह काशीपुर के अनन्या हॉस्पिटल में आईसीयू प्रभारी हैं। 3 मई की रात हास्पिटल जा रहा था। कुंडा थाना क्षेत्र स्थित जसपुर कट के पास उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया। तब वह रुककर बात करने लगा। इस दौरान दो कार सवार युवक उसके आगे रुके और उसके चेहरे पर मिर्च का स्प्रे डाल दिया। जिसके चलते वह परेशान हो गया। इस दौरान दोनों युवकों ने उसके गले की चेन लूट ली और फरार हो गए। तहरीर के बाद पुलिस उनकी तलाश कर ...