कुशीनगर, नवम्बर 5 -- मथौली बाजार(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया धूस के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी की आंख में मिर्ची पाउडर फेंककर उनकी गाड़ी की डिक्की से सोने-चांदी के गहने तथा 10 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सर्राफा कारोबारी खैरटवा चौराहे पर दुकान खोलने जा रहे थे। लूट की सूचना पाकर पुलिस हरकत में आ गई और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। गहनों की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित गौनरिया गांव निवासी संदीप वर्मा ने गांव से तकरीबन छह किमी दूर खैरटवा वौराहे पर गहनों की दुकान खोल रखी है। संदीप वर्मा रोजाना सुबह गहने लेकर दुकान पर जाते थे और देर शाम दुकान बंद करने के बाद उसे लेकर घर आ जाते थे। रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह संदीप ने सोने-चांदी के गहन...