मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरैया-तुर्की मुख्य मार्ग स्थित सुपना में रविवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर 25 हजार रुपये लूट लिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम, अजीजपुर नाका की पुलिस व एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की। बहिलवारा भुआल माली टोला निवासी मछली कारोबारी मंटू सहनी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन सुबह में तुर्की से मछली लाता है। रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे वह बाइक से मछली के लिए निकला था। बघनगरी और सुपना के बीच सुनसान जगह पर बाइक से ओवरटेक कर दो बदमाशों ने रोक लिया। पिस्टल सटा दिया और आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर 25 हजार रुपया, मोबाइल और गले से सोने की हनुमानी लूट लिया। उसके बाद बघनगरी की तरफ भाग गए। इधर, एसडीपीओ ने बताय...