गिरडीह, मई 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुन्दा गांव निवसी सचिन कुमार तुरी पर चाकू से हमला किया गया है। हमले में सचिन जख्मी हुए है। इस संबंध में सचिन की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। सचिन का कहना है कि शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे वह शौच करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान गांव के पप्पु राय, उमेश राय, दासो राय, भागीरथ राय व राकेश राय ने उसकी आंख में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और फिर उसके उपर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...