मुजफ्फर नगर, जून 12 -- शहर के रामा चश्मे के नाम से संचालित नेत्र क्लीनिक पर पहुंची छह वर्षीय बालिका की आंख में एंटीबायोटिक दवा डालने के बाद उसे धुंधला दिखने लगा। परिजन चिकित्सक के पास पहुंचे और दवा डालने पर हुई समस्या की शिकायत की। परिजनों ने स्टाफ द्वारा दुर्व्यहार करने का आरोप लगाया। शिकायत सीएमओ को की गई, जिसमें बाद जांच करने के लिए एसीएमओ को भेजा गया। दवा जब्त कर डीआई को जांच के निर्देश दिए गए हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा निवासी राहुल मलिक ने बताया कि उसकी छह वर्षीय बेटी निधि मलिक को दिखने में दिक्कत हो रही थी। 10 जून को निधि की मौसी मोनिका आंखों की जांच कराने के लिए रुडकी रोड स्थित राम चश्मे वालों के यहां गई। जहां स्टाफ ने निधि की आंखों में एक एंटीबायोटिक आई ड्राप डाली, जिसके बाद से बेटी की आंखों में धुंधलापन आ गया। पहल...