नई दिल्ली, अगस्त 21 -- महिंद्रा XUV700 असल में XUV500 की दूसरी जेनरेशन SUV है, जिसे 2021 में आकर्षक डिजाइन, न्यू फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद इसने लाखों लोगों को अपना बनाया और ध्यान आकर्षित किया। यह 6 वैरिएंट MX, AX3, AX5, AX5 S, AX7 और AX7 L में उपलब्ध है, जिससे खरीदारों को अपनी जरूरतों और बजट के हिसाब से कई विकल्प मिलते हैं। इसकी डिमांड ऐसी है कि इस पर मौजूदा समय में वेटिंग पीरियड 4 महीने तक पहुंच गया है। अगर आप भी इसे घर लाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसका वेटिंग पीरियड जान लेना चाहिए। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफा इसके वेटिंग पीरियड की बात करें तो कुछ शहरों में यह एक महीने जितनी कम हो सकती है, जबकि कुछ शहरों में यह चार महीने तक पहुंच सकता ...