जौनपुर, फरवरी 26 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पहले हमले में गंभीर रूप से घायल युवक के मामले में एडीजी वाराणसी जोन के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके पहले पीड़ित सुनील कुमार सोनकर निवासी चकप्यारअली जौनपुर के परिजन कई बार थाने का चक्कर काट रहे थे। लेकिन सुनवायी नहीं हो रही थी। पीड़ित का आरोप है कि 18 जनवरी को उसके ऊपर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित के अनुसार जब वह केराकत से चंदवक की ओर जा रहा था, तभी कुछ हमलावरों ने उसे रोक लिया और बेरहमी से हमला कर दिया। आरोपियों ने उसकी आंखों को निशाना बनाकर प्रहार किया, जिसके चलते उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। साथ ही, गले को ट्यूब से कसकर दबाने की कोशिश की गई। हमले में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई। हमलावरों में रवि चौधरी उर्फ बताशा, र...