एक संवाददाता, मार्च 25 -- मधुबनी जिले के हरलाखी में फुलहर गांव में एक युवक की आंख फोड़कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृत युवक का शव खेत में नग्न अवस्था में मिला। घटना सोमवार रात की है। मृत युवक की पहचान फुलहर गांव के ही शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया (35) के रूप में हुई है। घटना स्थल पर युवक का पैंट, गमछा, चप्पल, बेल्ट एवं मोबाइल का बैक कवर आदि सामान बरामद हुए हैं। हत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से घटना स्थल की जांच की गई है। ब्लड सैंपल व अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। तकनीकी सेल की भी मदद ली जा रही है। जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। इधर मृतक के परिजनों का कहना...