लातेहार, नवम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन मंगलवार को भी आंख जांच शिविर लगाया गया। इस दिन भी डॉक्टरों के द्वारा लगभग 100 छात्र- छात्राओं के आंख की जांच की गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित शिविर में डॉक्टर रंजन कुमार साहू और विपिन बिहारी सिंह ने जांच के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को आंखों की देखभाल और स्वस्थ आदतों के महत्व के बारे में जानकारी दी। जांच में जिन छात्रों के आंखों में कुछ समस्याएं पाई गई, डॉक्टरों ने उन छात्रो को उचित सलाह और उपचार के लिए परामर्श किया। मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ पवन कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों के समग्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है। स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर विद्यालय प्रबंधन सदैव ही तत्पर रहता है। शिविर को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य...