पूर्णिया, अप्रैल 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों के लिए विशेष आंख जांच शिविर मार्च माह में चलाया गया गया था। इस दौरान कई जरूरतमंद को आंख जाचोंपरात चश्मा की जरूरत महसूस की गई थी। इस बावत विभाग से भेजे गए चश्मा उपलब्धता के अनुसार रोगी के बीच चश्मे का वितरण भी शुरु हो गया है। अभी तक 183 लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माधोपाड़ा में 790 लोगों की जांच की गई थी। इसमें जरूरतमंद के लिए अभी पहले चरण में 177 लोगों के बीच चश्मा का वितरण किया गया है। इसी तरह से माता चौक में पिछले एक माह में लगभग 400 सौ से अधिक लोगों की जांच की गई है। यहां एक माह के पहले सप्ताह में किए गए जांच के जरूरतमंद रोगी के लिए चश्मा भेजा गया है। इसमें 19 चश्मा प्राप्त हुआ है। जिसमें 6 ...