बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। सर्दी-गलन से सांस-दमा के मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, साथ ही आंख-गले की परेशानी भी सामने आ रही है। आंख में सूखापन, गले में दर्द, खरांस के मरीजों की संख्या सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में अधिक रही। भीड़ को देखते हुए पर्चा काउंटर 2 बजे के बाद भी खुला। सोमवार को जिला अस्पताल में सुबह 10 बजे तक ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रही। लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ, धूप निकली, मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। करीब एक घंटे में ही पर्चा काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लग गई। ओपीडी में 2300 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें सर्दी-खांसी, जुकाम-बुखार के साथ ही आंख और गले की परेशानी वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। आंख की परेशानी लेकर इलाज कराने आए मरीजों को 300 बेड अस्पताल भेजा गया। एनसीडी क्लीनिक में कई मरीब बेचैनी, घब...