संतकबीरनगर, मार्च 8 -- संतकबीरनगर/नाथनगर, हिन्दुस्तान टीम। शहर के अग्रवाल नेत्रालय में ऑपरेशन कराने के बाद आंख की रोशनी गंवाने वाले 11 लोगों में से महुली के सिकरी निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने प्रशासन व चिकित्सक पर मौत की जिम्मेदारी का आरोप लगाया है। शुक्रवार को सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार खलीलाबाद, सीओ और स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने शव को लेकर पीएम हाउस पर हंगामा भी किया। सभी ने कहा कि यदि प्रशासन गंभीर होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। घटना की सूचना पर महुली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजवा दिया। वहीं बेटे की तहरीर पर चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सिकरी निवासी राजकिशोर की छोटी बेटी पूजा ने खलीलाबाद के अग्रवाल नेत्र...