लोहरदगा, जून 27 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को आंख से संबन्धित बीमारियों से बचाव और नेत्र जांच के लिये नेत्र रोग विशेषज्ञ डा शशिकांत कुमार द्वारा शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आंख में होने वाले विभिन्न तरह की बीमारियों के बारे में बताते हुए दूर दृष्टि और निकट दृष्टि दोष, आंख से पानी गिरना, आंख में जलन होना और धुंधलापन दिखाई देना सहित अन्य तरह के बीमारियों की जानकारी दी गई। वही डा शशिकांत द्वारा बताया गया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा के अंतर्गत सात क्लस्टर है। अर्रु, गगेया, बेसिक स्कूल, सिठीयो, हेसवे, मन्हेपाट और दुंदरुजवाल। जिसमें सभी जगहों पर चार जुलाई से नेत्र जांच शिविर कैम्प आय...