देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के मठिया चौराहे पर मंगलवार की रात सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम असनहर निवासी छेदी (70) पुत्र श्यामलाल रिक्शा चलाने का कार्य करते थे। इन दिनों उनके आंख में दिक्कत थी। इसलिए वह मंगलवार को आंख दिखाने देवरिया आए थे। उपचार कराने के बाद वह मठिया चौराहे पर देर शाम पहुंचे और एक अंडा की दुकान पर खड़ा होकर अंडा खाने लगे। इस बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में...